अमृतसर: वेरका में भाजपा के मंडल प्रधान पर फायरिंग, कार बंद कर खुद को बचाया

अमृतसर पश्चिम विधानसभा हलका वेरका के भाजपा मंडल प्रधान गुरमुख सिंह बल पर सोमवार दोपहर कार सवार कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक फायरिंग कर दी। भाजपा नेता उस वक्त कार में किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। फायरिंग से बचने के लिए उन्होंने अपनी कार का दरवाजा बंद कर लिया।

हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियां भाजपा नेता की कार के निचले हिस्से और पिछले टायर में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। भाजपा नेता ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी है, जिसके बाद पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल हमलावरों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here