पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएफ-पाकिस्तान रेंजर्स ने एक दूसरी को दी मिठाई

पाकिस्तान के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को पाक रेंजर्स ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों और अधिकारियों को अटारी-वाघा सीमा की ज्वाइंट चेक पोस्ट पर मिठाई भेंट की। वहीं भारत 15 अगस्त को पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट करेगा। इस दौरान कुछ पल के लिए दोनों सीमाओं के बीच गेट को खोला गया और लाइन जीरो पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने शनिवार सुबह BSF के अधिकारियों से संपर्क किया और अपने स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए मिठाई देने की इच्छा रखी। जिसे BSF के अधिकारियों ने मान लिया। इसके बाद पाक रेंजर्स के अफसरों ने सुबह 9.45 बजे BSF के कमांडेंट जसबीर सिंह को मिठाइयां भेंट की। इस मौके पर BSF और पाक रेंजर्स के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे।

BSF कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा है कि भारत की तरफ से 15 अगस्त को पाकिस्तान को मिठाइयां भेंट करते हुए शांति का संदेश दिया जाएगा। जानकारी के लिए बताते चलें कि होली, दीवाली, ईद, बैसाखी,14 अगस्त, 15 अगस्त और 26 जनवरी को पाक रेंजर्स और BSF के बीच रिश्तों में बेहतरी लाने के लिए मिठाइयों का आदान-प्रदान होता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here