फरीदकोट में नहर में गिरी कार, सेना का जवान और पत्नी लापता

पंजाब के फरीदकोट जिले में एक कार के सरहिंद नहर में गिर जाने से भारतीय सेना का एक जवान और उसकी पत्नी लापता हो गए। यह घटना शनिवार शाम की है, लेकिन रविवार दोपहर तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, गांव साधांवाला निवासी सैनिक बलजीत सिंह अपनी पत्नी मनदीप कौर के साथ गांव फिड्डे कलां में रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे। लौटते समय सड़क पर गड्ढे की वजह से उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सीधे नहर में जा गिरा। हादसे के बाद पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम ने रात को मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक न कार का पता चला है और न ही दोनों की कोई जानकारी मिल सकी है।

स्थानीय सरपंच अमृतपाल सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह हाल ही में छुट्टी पर घर आया था और जल्द ही ड्यूटी पर लौटने वाला था। दंपती का पांच वर्षीय बेटा है, जिसे वे अपनी माता के पास घर छोड़कर निकले थे।

गांववासियों का कहना है कि जिस सड़क से यह हादसा हुआ, उसकी हालत बेहद खराब है। साथ ही, नहर किनारे सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है। सरपंच ने प्रशासन से मांग की है कि नहर किनारे मजबूत फेंसिंग लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here