चरणजीत चन्नी का विवादित बयान-मेडिकल टूरिज्म के लिए खोलेंगे वाघा बॉर्डर

कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो वाघा बॉर्डर खोल देंगे। 

शनिवार सुबह घर पर हुई प्रेस वार्ता में चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सवाल खड़े किए और कहा कि रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही। आठ जिलों से लोग बुलाए गए, मगर फिर भी सिर्फ दो से ढाई हजार लोगों को ही जुटा पाए। ये पंजाब में भाजपा की स्थिति क्या है और लोग इन्हें कितनी ही वोट देंगे, इसे दर्शाता है। 

चन्नी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री हमारे शहर में आया था तो मैंने सोचा कि आज जिले के लिए कई अच्छी घोषणा की जाएगी। लेकिन उन्होंने कोई भी ऐलान नहीं किया और बिना कुछ दिए वापस लौट गए। पीएम ने जालंधर वासियों को निराश किया है। चन्नी ने कहा कि, हमने मांग की थी कि जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखा जाए, मगर वो भी नहीं किया गया। 

पत्रकारों से बातचीत में चन्नी ने एक विवादित बयान दे दिया। जिसमें चन्नी ने ऐलान किया कि देश में हमारी सरकार बनने के बाद हम पंजाब का वाघा बॉर्डर को खोल देंगे। जिससे पाकिस्तान के लोग अगर इलाज करवाने के लिए पंजाब में आना चाहें, तो आ सकें। इससे जालंधर के मेडिकल टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा।

चन्नी ने आगे कहा- पीएम मोदी ने तो जालंधर को निराश कर दिया है, मगर कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। हम जालंधर में इंडस्ट्री को रिवाइव करेंगे। शहर में बड़ा सरकारी अस्पताल, बड़े सरकारी स्कूल और कॉलेज जालंधर में खुलवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, अगर केंद्र में हमारी सरकार आती है तो हम एमएसपी गारंटी कानून लाएंगे। आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here