कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित युद्ध स्मारक पहुंचकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम पंजाब के डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर निदेशालय द्वारा आयोजित किया गया था।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कारगिल में प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को नमन किया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में भाग ले चुके कुछ पूर्व अधिकारी और सैनिक भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इन जांबाजों से संवाद किया और उन्हें उनकी सेवाओं के लिए मेडल एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर, पंजाब के निदेशक ब्रिगेडियर भूपेंद्र सिंह ढिल्लों ने मुख्यमंत्री को कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि देश उन शहीदों का ऋणी है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत की रक्षा की। उन्होंने कहा कि इन वीरों की गाथाएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पूर्व सेना प्रमुख वी.पी. मलिक और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा से भी भेंट की। उन्होंने युद्ध स्मारक पर रखे विशेष रजिस्टर में शहीदों के प्रति अपनी भावनाएं भी दर्ज कीं।
पूर्व सैनिकों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने अपने गौरव का अनुभव साझा किया और उन्हें सैल्यूट कर सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान पंजाब पुलिस के बैंड ने देशभक्ति से भरी धुनें प्रस्तुत कीं, जिससे समूचा वातावरण राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया।