पठानकोट के नीम पहाड़ी क्षेत्र धारकलां के गांव घाड़ बगड़ोली में बादल फटने से स्थानीय लोगों में सहम का माहौल बना हुआ है। घटना वीरवार सुबह 8 बजे के करीब की है। बादल फटने के धमाके से बरसाती नाले में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया।
गांव घाड़ बगड़ोली के सरपंच किशन चंद ने बताया कि रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते वीरवार सुबह अचानक गांव के साथ लगते सैली धार पहाड़ी जंगलों में धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके चलते गांव से गुजरते छोटे नाले में जलस्तर बढ़ गया। नाले के निकट तिलक सिंह का घर है और उसने ने ही उनको पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद गांव निवासियों की मदद से घर को नुकसान होने से बचाया गया।
थोड़ी देर बाद भारी पत्थर भी पानी के साथ बहकर नाले के जरिए आने लगे। जिस कारण तिलक सिंह का घर और नाले के साथ लगते पंचायत घर के गिरने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से काम लेते हुए दोनों इमारतों को गिरने से बचाने के लिए पानी का रास्ता बदल रोक दिया गया है। इसी तरह, पठानकोट के एयरपोर्ट रोड साथ लगते चक्की पुल में भी पानी का जलतस्तर बढ़ जाने से रेलवे प्रशासन द्वारा काम की रफ्तार धीमी कर दी गई है। रेल पुल को बचाने के लिए चक्की खड्ड में काम चल रहा था
हलका सुजानपुर के एसडीएम काला राम कांसल ने इसे बादल फटना बताया है। उनके मुताबिक खेतों में बादल फटा है। कम तीव्रता के कारण खेतों में गड्ढा बन गया है।