लुधियाना में उद्योगपतियों से मिले सीएम मोहन यादव, मध्यप्रदेश में निवेश का दिया न्योता

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को लुधियाना स्थित वर्धमान औद्योगिक परिसर में पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और औद्योगिक अनुकूल वातावरण की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के साथ-साथ यदि किसी सेक्टर में विशेष संभावना नजर आती है, तो उसके अनुरूप नीति संशोधन करने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समावेशी और लचीली नीति अपनाकर औद्योगिक विकास को बढ़ावा दे रही है।

गारमेंट और टेक्सटाइल क्षेत्र में व्यापक अवसर

डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में वस्त्र और परिधान उद्योग के लिए विशेष संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर की प्रसिद्ध हुकुमचंद मिल को फिर से शुरू करने की दिशा में काम हो रहा है और श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि से निपटान किया गया है।

उद्योगों के अनुरूप नीतिगत संशोधन को तत्पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों के सुझावों के आधार पर कैबिनेट स्तर पर आवश्यक संशोधन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की स्थिरता, संसाधन और व्यापारिक वातावरण का लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी बताया कि टेक्सटाइल, कृषि-आधारित उद्योग, इंजीनियरिंग गुड्स, स्टील प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध हैं।

नवोन्मेषी जनकल्याणकारी योजनाएं बनीं चर्चा का विषय

डॉ. यादव ने बैठक में राज्य की कुछ प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं जैसे एयर एंबुलेंस सेवा और राहगीर सहायता योजना का भी उल्लेख किया। इन पहलों की उद्योगपतियों ने सराहना की और कहा कि इस प्रकार की संवेदनशील सोच दुर्लभ है।

रोड शो में शामिल हुए प्रमुख उद्योग जगत के प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री से मिलने वालों में वर्धमान ग्रुप के एमडी नीरज जैन, राल्सन इंडिया के चेयरमैन संजीव पहवा, कंगारू इंडस्ट्रीज के एमडी अंबरीश जैन, टीके स्टील रोलिंग मिल्स के एमडी लोकेश जैन, रजनीश इंडस्ट्रीज के निदेशक राहुल आहूजा, फार्मपार्ट्स कंपनी के उपाध्यक्ष जे.एस. भोगल, सीआईसीयू के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा और कमल होजरी के प्रतिनिधि सुदर्शन जैन व अरुण जैन शामिल थे।

बिजली दरों में प्रतिस्पर्धा, नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में बिजली की दरें प्रतिस्पर्धी हैं और निवेश से जुड़े नियमों को सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा और पावर सेक्टर में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य हो रहा है। यदि किसी परियोजना को लेकर केंद्र स्तर पर पर्यावरणीय स्वीकृति लंबित हो, तो राज्य सरकार उसे शीघ्र दिलाने में सहयोग करेगी।

उद्योगपतियों ने की मध्यप्रदेश सरकार की प्रशंसा

उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने डॉ. यादव की स्पष्ट नीतियों, तेज निर्णय क्षमता और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश अब देश के सबसे भरोसेमंद और निवेश-अनुकूल राज्यों में शुमार हो गया है।

Read News: भाषा विवाद पर संघ का बड़ा बयान, ‘हर भारतीय भाषा है राष्ट्रीय भाषा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here