कर्नल मनप्रीत: शहीद के घर पहुंचे सीएम मान

कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर को आतंकवादियों से भिड़ते हुए कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद हो गए थे। गुरुवार दोपहर करीब सवा दो बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद के पैतृक गांव भड़ौजियां पहुंचे और परिवार से दुख जताया। वे करीब 40 मिनट वहां रुके और शहीद की पत्नी और माता से सांत्वना जताई। इस दौरान शहीद की माता मनजीत कौर को 40 लाख और पत्नी जगमीत कौर को 60 लाख रुपये का चेक दिया। 

मान ने कहा कि कर्नल मनप्रीत देश के लिए शहीद हुए हैं और प्रदेश सरकार को गर्व है कि उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। प्रदेश सरकार परिवार के साथ हर मौके पर खड़ी है। परिवार को जिस तरह की भी जरूरत होगी, सरकार उसे पूरा करेगी। 

सीएम मान ने परिवार से दुख जताते हुए कहा कि मुल्लांपुर रोड को शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा इलाके में जल्द ही शहीद के नाम पर खेल स्टेडियम बनेगा। उन्होंने गांव के पांचवीं तक के स्कूल को 10वीं तक अपग्रेड करने की घोषणा भी की। 

गांव में सीएम मान के आने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन सुबह से ही तैयारी करने लगा। वहीं सुरक्षा के लिहाज से एसपी (ट्रैफिक) एचएस मान और डीएसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में यहां पर पुलिस तैनात हो गई है। वहीं गांव में सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी भी घूमते दिखे। इस दौरान मीडियाकर्मियों को जाने से रोक दिया गया। 

मुख्यमंत्री को सौंपा मांगों का ज्ञापन
दौरे के दौरान पारिवारिक सदस्यों, समाजसेवी अरविंद पुरी और गांववासियों ने मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंपा। इसमें शहीद के दोनों बच्चों के लिए स्टेट सिविल सर्विस में योग्यता अनुसार नौकरी रिजर्व करने, शहीद की पत्नी जगमीत कौर को जिंदगी भर आमदन कर में छूट देने, परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने, उनकी माता और पत्नी को न्यू चंडीगढ़ में अलग-अलग प्लॉट देने, मुल्लांपुर रोड का नाम शहीद के नाम पर रखने और मुल्लांपुर बैरियर पर यादगारी गेट बनवाने, गांव के स्कूल को अपग्रेड करके हाई स्कूल बनाने और उसका नाम शहीद के नाम पर रखने, शहीद के नाम पर लाइब्रेरी बनाने, शहीद के नाम पर सैनिक लिटरेचर हैरिटेज सेंटर बनाने, गांव में शहीद के नाम पर स्टेडियम बनाने, स्टेडियम वाली जगह को जाता रास्ता पक्का करने की मांग रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here