अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद उनके पैतृक गांव भड़ौजियां में किया जाएगा। कर्नल के भाई संदीप सिंह ने बताया कि दोपहर दो से ढाई बजे के बीच उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

शहीद कर्नल के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी है। चंडी मंदिर से पार्थिव देह पैतृक गांव के लिए रवाना हो चुकी है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। सेना के अधिकारियों ने भी गांव में पहुंचकर श्मशान घाट को जाते रास्ते और श्मशान घाट का दौरा किया। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा खरड़ की विधायक और मंत्री अनमोल गगन मान समेत सीएम भगवंत मान के आने की संभावना भी है।