पंजाब के रोपड़ रेंज के निलंबित DIG हर्चरण सिंह भुल्लर को आठ लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया। पांच दिन की CBI रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें मंगलवार को CBI विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। CBI ने अदालत को बताया कि पूछताछ के दौरान भुल्लर संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।
इससे पहले सोमवार को बिचौलिये कृष्णु शारदा को न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेजा गया था। अदालत में कृष्णु के पैर में चोट होने की बात सामने आई, जिसके बाद कोर्ट ने उनका मेडिकल करवाने के आदेश दिए।
CBI ने भुल्लर और कृष्णु शारदा से आमने-सामने पूछताछ की। जांच में कृष्णु ने स्वीकार किया कि भुल्लर के कहने पर उन्होंने पंजाब के विभिन्न जिलों में लोगों के काम करवाने के लिए कई बार पैसे लिए। इस दौरान CBI ने शामिल लोगों की सूची भी तैयार की है और आगे उनकी पूछताछ की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, कृष्णु और उसकी पत्नी के खातों में पिछले दो वर्षों में 1.2 करोड़ रुपये जमा हुए। आरोप है कि कृष्णु आर्म्स लाइसेंस बनवाने, पोस्टिंग करवाने, FIR दर्ज करवाने और रद्द करवाने के नाम पर रिश्वत लेता था। भुल्लर और कृष्णु को 16 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ में एक स्क्रैप कारोबारी से आठ लाख रुपये रिश्वत मांगते हुए गिरफ्तार किया गया था।
यह मामला पंजाब में सिस्टमिक करप्शन की झलक पेश करता है, और CBI पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।