पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान सीमा से नशा तस्करी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। सीआईए स्टाफ ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये आई हेरोइन की खेप कार में लेकर जा रहे एक महिला तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान छह किलो 655 ग्राम हेरोइन व छह लाख रुपये की ड्रग्स मनी बरामद की है। दोनों आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड आपराधिक है। थाना घल्लखुर्द पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि सीआईए स्टाफ को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम हेरोइन की खेप आई है। आरोपी खेप उठाकर इनोवा गाड़ी में उसे आगे सप्लाई करने जा रहे हैं। वे मुदकी की पुरानी सड़क से गुजरेंगे। सीआईए स्टाफ ने बताई जगह पर नाकाबंदी कर आरोपियों को कार समेत काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कार से पीली टेप से लिपटे पैकेट मिले, इनमें छह किलो 655 ग्राम हेरोइन और छह लाख रुपये की ड्रग्स मनी बरामद हुई।
महिला तस्कर पर 15 मामले दर्ज
आरोपियों की पहचान सिमरन कौर उर्फ इंदु ( 38) निवासी मोगा और गुरजोत सिंह ( 28) निवासी जैमल वाला मोगा के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों का रिकॉर्ड आपराधिक है। सिमरन के खिलाफ करीब पंद्रह केस एनडीपीएस के दर्ज हैं। गुरतेज पर एक एनडीपीएस का मामला दर्ज हैं, यह सिमरन का रिश्तेदार है। 31 मई को सिमरन जमानत पर जेल से बाहर आई थी। इस पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी।
सपत्ति होगी जब्त
एसएसपी ने कहा कि आरोपी फिरोजपुर जिला पार कर कहीं और जा रहे थे। कार गुरतेज के नाम पर है। आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। अदालत से पुलिस रिमांड लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। आरोपी किन लोगों को हेरोइन की खेप देने जा रहे थे। पिछले कितने समय से पाकिस्तानी तस्करों से ड्रोन के माध्यम हेरोइन मंगवा रहे थे।