अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की एक और धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। लगातार दूसरे दिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को ईमेल के माध्यम से यह धमकी भेजी गई। इसके बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया है।

ईमेल में आरडीएक्स की मौजूदगी का दावा

एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नान ने जानकारी दी कि धमकी भरे ईमेल में आरडीएक्स जैसी विस्फोटक सामग्री का उल्लेख किया गया है। साथ ही पवित्र स्थल को नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई गई। हालांकि, ईमेल में हमले का सटीक समय नहीं बताया गया, लेकिन सोमवार का संकेत दिया गया था।

ईमेल मिलते ही एसजीपीसी ने संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अमृतसर पुलिस कमिश्नर और स्थानीय थाना प्रभारी तुरंत स्वर्ण मंदिर परिसर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को भी अवगत कराते हुए सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

मंदिर परिसर में निगरानी बढ़ाई गई

मुख्य सचिव मन्नान ने बताया कि ईमेल की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है और हो सकता है यह अफवाह फैलाने का प्रयास हो, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। परिसर के परिक्रमा क्षेत्र और गलियारों में गश्त बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी निगरानी को और सख्त किया गया है तथा हालिया फुटेज की गहन जांच की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि स्थायी सुरक्षा व्यवस्था के तहत मंदिर के मुख्य प्रवेश स्थलों पर स्कैनर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।