गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की फिर मिली धमकी, जांच जारी

अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) को एक बार फिर आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। यह 14वीं बार है जब ऐसी ईमेल धमकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को भेजी गई है। सोमवार को आई इस ईमेल की भाषा पहले की 13 धमकियों जैसी ही है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस अब तक आरोपी की पहचान नहीं कर सकी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले की लोकेशन लगातार बदल रही है—कभी भारत तो कभी विदेश में। इसी कारण साइबर सेल को तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। डाटा उपलब्ध कराने वाली कंपनी से जानकारी मिलने में एक से डेढ़ महीने तक लग सकता है।

एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने चिंता जताते हुए कहा कि अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी। 22 जुलाई को मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद हरिमंदिर साहिब की सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here