पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव सठियाली में मंगलवार देर रात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक ट्रैवल एजेंट के घर को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाईं। वारदात के समय घर में मौजूद परिवार के सदस्य सुरक्षित रहे, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
फायरिंग की यह घटना थाना काहनूवान क्षेत्र के अंतर्गत आती है। पुलिस के अनुसार, ट्रैवल एजेंट सूरज मसीह के घर पर तीन अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल से आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घर में मौजूद लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन गोलीबारी से पूरा परिवार स्तब्ध है।
सूरज मसीह की पत्नी शिवानी ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने पति, बच्ची और कुछ अन्य परिजनों के साथ घर में थीं। रात करीब 11 बजे अचानक गोलियों की आवाज सुनकर वह बाहर निकलीं तो देखा कि तीन युवक मुंह ढंके हुए बाइक पर सवार थे। उन्होंने फायरिंग की और भाग निकले। शिवानी का कहना है कि उनकी किसी से कोई निजी रंजिश नहीं है। कुछ दिन पहले भी उनके घर के पास फायरिंग की घटना हो चुकी है।
गांव के सरपंच बिक्रमजीत सिंह और निवासी रमेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद कुछ युवकों ने हमलावरों का अपनी कार से पीछा किया। श्रीहरगोबिंदपुर रोड होते हुए हमलावर आदर्श स्कूल कोट धंदल के पास से होकर कादियां की ओर भाग निकले। पीछा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने आदर्श स्कूल के पास बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी गोली चलाई, जिसके बाद उन्हें लौटना पड़ा।
थाना काहनूवान के प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि सूरज मसीह इमीग्रेशन से जुड़ा कार्य करता है, ऐसे में निजी रंजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।