पंजाब के फरीदकोट ज़िले में बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज़ रफ्तार ट्रक की टक्कर से एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की सरकारी बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कांस्टेबल जसविंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि एएसआई सहित दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे गांव ढिलवां कलां के समीप हुई, जब अमृतसर देहाती क्षेत्र से ड्यूटी के बाद AGTF की टीम बठिंडा लौट रही थी। बोलेरो वाहन कांस्टेबल राजवीर सिंह चला रहे थे, उनके साथ एएसआई अमरीक सिंह आगे बैठे थे, जबकि कांस्टेबल जसविंदर सिंह पीछे की सीट पर थे।

ऑक्सब्रिज स्कूल के नजदीक अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे में तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल सिविल अस्पताल, कोटकपूरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुक्तसर ज़िले के गांव वड़िंग खेड़ा निवासी जसविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया।

कोटकपूरा के डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में बरगाड़ी गांव के रहने वाले ट्रक चालक नाहर सिंह के विरुद्ध थाना सदर कोटकपूरा में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।