बठिंडा में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने मृतक लोगों के परिजनों की शिकायत पर आरोपी वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में थाना फूल पुलिस को शिकायत देकर अमरजीत कौर निवासी गांव कल्याण सदा ने बताया कि एक मई को उसका 34 वर्षीय बेटा गुरविंदर सिंह व उसका दोस्त एकम सिंह निवासी गांव देसू मलकाणा जिला सिरसा हरियाणा बाइक से गांव सेलबराह की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आरोपी बग्गा सिंह निवासी गांव सिधाणा ने स्कूल वैन से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में उसके बेटे गुरविंदर सिंह की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त एकम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी वैन चालक बग्गा सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह दूसरे मामले में थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव फूल निवासी अजैब सिंह ने बताया कि एक मई को वह और उसकी 48 वर्षीय पत्नी शिंदरपाल कौर बाइक से मौड़ से रामपुरा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान आरोपी हरजीत सिंह निवासी गांव जातीवाल जिला पटियाला ने अपनी कार से टक्कर मार दी। इससे उसकी पत्नी शिंदरपाल कौर की मौत हो गई जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक पर मामला दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा थाना सदर रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर इंदरजीत सिंह निवासी गांव नथेवाल जिला लुधियाना ने बताया कि बीती 29 अप्रैल को गांव गिल कलां के पास उसके पिता सुखजीत सिंह पैदल सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी वरना कार से उसके पिता को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में उनके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।