अटारी बार्डर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह: डीआईजी बॉर्डर रेंज एसएस चंदेल ने झंडा फहराया

वाघा बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न झंडा फहराने की रस्म के साथ शुरू हुआ। डीआईजी बॉर्डर रेंज एसएस चंदेल ने झंडा फहराया, जिसके बाद मिष्ठान का वितरण हुआ।उसके बार सबको संबोधन किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस दौरान पाकिस्तान के अफसरों की ओर से भारतीय सेना के जवानों को मिठाई और फलों का टोकरा प्रदान किया गया। की मध्यरात्रि को अमन दोस्ती यात्रा निकाली गई। शाम को रिट्रीट सेरेमनी के बाद शाम को कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

रात 12 बजे सरहद पर पहुंचे भारत से लोगों ने दोनों देशों की सरकारों को उज्जवल भविष्य के लिए एक होने का संदेश दिया। इस दौरान कैंडल मार्च भी निकाला गया व बंटवारे में मारे गए 10 लाख लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने हिंदू-पाक भाईचारा जिंदाबाद के नारे लगाए।

स्वतंत्रता की रात अटारी बॉर्डर पर बना स्वर्ण द्वार भी तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। हिंद-पाक दोस्ती मंच, फोकलोर रीसर्च अकादमी की तरफ से पंजाब जागृति मंच, साफमा, हिंद-पाक पीपल्स फोरम फॉर पीस और डेमोक्रेसी सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से इस शांति मार्च को निकालते हुए 29 साल पूरे हो गए हैं।

10 लाख लोगों को प्रणाम

आजादी के अवसर पर दोनों देशों को प्यार का संदेश देने पहुंचे लोगों का कहना था कि बंटवारे में पंजाब और बंगाल दो राज्यों ने सबसे अधिक दर्द सहा। 10 लाख लोग मारे गए थे। आजादी के इस अवसर पर इन शहीदों को भी याद करना चाहिए। उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

सरहद पर मिठाइयां होंगी एक्सचेंज

भारत पाकिस्तान सरहद पर BSF व पाक रेंजर्स बीते दिन से ही खुशियां मना रहे हैं। बीते दिन अटारी-वाघा सीमा पर BSF ने पाक रेंजर्स को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी व उपहार में मिठाइयां दी। वहीं पाक रेंजर्स की ओर से आज भारत को मिठाई व फलों का टोकरा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here