प्रदेश के हर जिले में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की अटल जननी वाहिनी सेवा योजना के तहत 188 नई एंबुलेंस के लिए की जाने वाली भर्ती में अनियमितता होने का आरोप लगाया गया है। शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजी गई है। आरोप है कि शैक्षणिक अंकों के आधार पर मिलने वाली वेटेज का आंकलन सही नहीं है। गांव रसूलपुर निवासी जयपाल ने इस भर्ती की वेटेज को दोबारा से तय करने की मांग की है। साथ ही दोबारा शेड्यूल जारी करने की बात भी कही है।
बता दें कि 564 चालकों की भर्ती हरियाणा आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 के तहत की जानी है। इसमें 10वीं कक्षा में 10 अंक की वेटेज रखी है। 50 अंकों तक 5, 51 से 60 तक 6, 61 से 70 तक 7, 71 से 80 तक 8, 81 से 90 तक 9 व 91 से 100 तक 10 अंक तय किए गए हैं। 50.01 से 50.99, 60.01 से 60.99, 70.01 से 70.99, 80.01 से 80.99, 90.01 से 90.99 वालो को कितने अंक मिलेंगे। इसका कोई जिकर नही किया। इससे काफी नुकसान होगा।
चालक का आवेदन करने के लिए योगयता
– आवेदक ने 10वीं कक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से हिंदी या संस्कृत में पास की हो।
– वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो, जो हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए मान्य हो। लाइसेंस तीन साल पुराना हो।
– पात्र कलर ब्लाइंड न हो।
चयन के लिए 60 अंकों की होगी प्रक्रिया
– 10वीं कक्षा में अंकों के प्रतिशत के लिहाज से अंक मिलेंगे। अधिकतर 10 अंक होंगे।
– ग्रेजुएशन के 5 अंक और पोस्ट ग्रेजुएशन के 5 अंक रखे गए हैं।
– अनुभव प्रमाण पत्र के लिए प्रत्येक वर्ष का एक अंक होगा। अधिकतम 10 अंक तय किए गए हैं।
– ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। जिसके लिए 10 अंक तय किए गए हैं।
– एनएचएम निमयों के तहत लोकल स्तर पर 20 अंक तय होंगे।
564 नए ड्राइवरों की भर्ती होगी
अम्बाला में 21, भिवानी में 27, चरखी दादरी में 9, फरीदाबाद में 18, फतेहाबाद में 21, गुरुग्राम में 21, हिसार में 33, झज्जर में 27, जींद में 30, कैथल में 27, करनाल में 21, करुक्षेत्र में 24, मेवात में 24, नारनौंद में 33, पलवल में 33, पंचकूला में 24, पानीपत में 24, रेवाडी में 24, रोहतक में 24, सिरसा में 39, सोनीपत में 33, यमुनानगर में 27 चालकों की भर्ती की जाएगी।