जालंधर के भोगपुर में चीनी मिल में बनाए जा रहे सीएनजी प्लांट के मसले को लेकर कांग्रेस विधायक और आईएएस अधिकारी आमने-सामने हो गए। इस दौरान कांग्रेस के आमदपुर सीट से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और एसडीएम आदमपुर विवेक कुमार मोदी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हालांकि एसडीएम की ओर से मौके पर विधायक से माफी भी मांगी गई, लेकिन विधायक मीटिंग छोड़कर चले गए।
मामला तब बढ़ गया जब विधायक कोटली के सामने ही एसडीएम थोड़ा ऊंची आवाज में किसानों से बात करने लगे और धमकी दी कि उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। इस पर गुस्साए विधायक कोटली ने एसडीएम का विरोध करना शुरू कर दिया। कोटली ने कहा कि आप डरा धमका रहे हो, यह भाषा आम जनता के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती।
आदमपुर हलके से कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा कि मीटिंग में हम मसला हल करवाने के लिए आए थे। किसानों की बात सुन रहे थे। एसडीएम ने धमकी दी कि मिल की चिमनी से धुआं नहीं निकलने देंगे। अब मीटिंग बहुत बार हो गई, लेकिन मसले का कोई हल नहीं निकाला गया। चीनी मिल के अंदर सरकार द्वारा एक सीएनजी प्लांट तैयार किया गया था, जिसका भोगपुर के लोग और किसान जत्थेबंदियां विरोध कर रही हैं। पिछले काफी समय से यह मामला गरमाया हुआ था। सभी पहलुओं को देखते हुए अधिकारियों के साथ विधायक कोटली की मीटिंग थी, लेकिन हंगामा होने के कारण मामला फिर से लटक गया।