केजरीवाल आज होशियारपुर व बठिंडा में करेंगे रोड शो, फिरोजपुर में करेंगे बैठक

आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को पंजाब में मोर्चा संभालने जा रहे हैं। वह 30 मई तक पार्टी के लिए यहां प्रचार करेंगे। रविवार शाम होशियारपुर व बठिंडा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो में हिस्सा लेंगे। इससे पहले फिरोजपुर में वह एक बैठक भी करेंगे, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग ले सकते हैं।

पार्टी ने इस बार 13-0 का नारा दिया है। इस समय राज्य में भी आप की सरकार है, क्योंकि 2022 विधानसभा चुनाव में 117 विधानसभा हलकों में से पार्टी ने 92 हलकों में जीत दर्ज की थी। सीएम भगवंत मान पहले से ही प्रदेश में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और वह प्रदेश में अब तक काफी संख्या में जनसभाएं व रोड शो कर चुके हैं। इसके अलावा केजरीवाल ने भी जनवरी माह से ही लोकसभा चुनाव के चलते अपनी रैलियों की शुरुआत कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here