अपनी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करने वाले नवजोत सिद्धू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को लुधियाना में सीएम चन्नी की चुनावी रैली में एक बार फिर सिद्धू ने रेत माफिया को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया। मंच पर बैठे सीएम चन्नी के सामने सिद्धू ने अपने संबोधन में कहा कि हम रेत मुफ्त में देने की बात कर रहे है लेकिन अभी तक कांग्रेस सरकार में रेत की एक ट्रॉली 3500 रुपये में बिक रही है लेकिन वह 1000 रुपये से अधिक में रेत की ट्रॉली नहीं बिकने देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े, क्योंकि वह आम लोगों से जो वादा करेंगे उसे जरूर पूरा करेंगे। उनकी सरकार को भी ऐसा करना होगा। 

वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि वह भाजपा और आरएसएस के इशारों पर नाच रहे थे। इसलिए हाईकमान को उन्हें सीएम की गद्दी से हटाना पड़ा। उनके शासन काल में चेयरमैन जैसे पदों को करोड़ों रुपये में बेचा गया। यही वजह है कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज दुखी होकर कन्नी काट रहे हैं। मंच से उन्होंने सीएम चन्नी को सलाह दी है कि अगर अगामी विधानसभा चुनाव में वह बड़ी जीत चाहते है तो चुनाव से पहले पांच हजार बड़े पदों पर कार्यकर्ताओं के नाम की घोषणा कर दें फिर देखना कि कांग्रेस कार्यकर्ता किस तरह काम करते हैं। 

लुधियाना में कारोबारियों को लेकर सिद्धू ने कहा कि गलत नीतियों के चलते पंजाब की 60 फीसदी इंडस्ट्री बर्बाद हो चुकी है। ज्यादातर इंडस्ट्री बाहर का रूख कर चुकी है। इसके वापस लाने के लिए अच्छी नीतियां बनानी होंगी। वहीं अगर पंजाब के कारोबारियों का जीएसटी और वैट रिफंड समय पर दे दिया जाए तो वह अपने काम को तेजी से कर सकेंगे। बादल परिवार पर बरसते हुए सिद्धू ने एक बार फिर कहा कि 25 साल के राज में उन्होंने पंजाब को लूटा है। सिद्धू ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में जो भी वादा होगा उसे वह जरूर पूरा करवाएंगे।