मोहाली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी नेटवर्क का खुलासा करते हुए जम्मू-कश्मीर के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कैब चालक अनिल कुमार के अपहरण और हत्या मामले की जांच के दौरान की गई। पुलिस ने आरोपियों से एक हथियार और वाहन भी बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल बशीर पुत्र बशीर अहमद, मुनीष सिंह उर्फ अंश पुत्र शमशेर सिंह और एजाज अहमद उर्फ वसीम पुत्र गुलाम मोहम्मद के रूप में हुई है। तीनों जम्मू-कश्मीर के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, नयागांव निवासी कैब चालक अनिल कुमार के अपहरण और हत्या का मामला अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपियों ने खरड़ से कैब बुक की थी। इसके कुछ देर बाद ही चालक का मोबाइल फोन बंद हो गया। इसके बाद गठित विशेष पुलिस टीमों ने जांच कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
छानबीन में सामने आया कि आरोपियों ने झगड़े के बाद चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में शव को मोहाली इलाके में ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की पिस्तौल और कैब वाहन बरामद किया है।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी साहिल बशीर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा थाने में दर्ज यूएपीए और आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित है। वहीं, उसका भाई एजाज अहमद पूर्व में हथियारों और सामग्रियों के जखीरे के साथ पकड़ा जा चुका है। दोनों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्करों के तौर पर हुई है।