पवित्र श्री हरिमंदिर साहिब को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी देने वाले मामले में अहम खुलासा हुआ है। जांच के दौरान यह पता चला कि जिस ई-मेल आईडी से धमकी भेजी गई, वह केरल के पूर्व मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नाम पर बनाई गई थी, लेकिन यह पता फर्जी है।
ई-मेल में दावा किया गया था कि श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में चार आरडीएक्स और आईईडी डिवाइस भेजी गई हैं, जो अत्यधिक गर्मी या ऑक्सीकरण की स्थिति में स्वयं ही विस्फोट कर सकती हैं। संदेश में विशेष तौर पर मंदिर परिसर की दोबारा गहन तलाशी की मांग की गई थी, और यह भी कहा गया था कि मंदिर की पाइपलाइनों को एक्स-रे स्कैनर से जांचा जाए।
बम निरोधक दस्ते ने की तलाशी
धमकी भरे मेल के बाद पुलिस, बीएसएफ और टास्क फोर्स की टीमों ने श्री हरिमंदिर साहिब परिसर की व्यापक तलाशी ली, हालांकि तलाशी के दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ई-मेल भेजने वाले ने बुधवार को यह मेल न केवल मंदिर प्रबंधन को, बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सांसद गुरजीत सिंह औजला को भी सीसी में भेजा था।
ई-मेल का स्रोत तमिलनाडु से जुड़ा
पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी है कि धमकी भरे ई-मेल की लोकेशन ट्रेस करने पर इसके तार तमिलनाडु से जुड़े मिले हैं। संबंधित एजेंसियां संदिग्ध की पहचान में जुटी हुई हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि सोमवार से अब तक पांच अलग-अलग ई-मेल के माध्यम से श्री हरिमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है, जिससे सुरक्षा एजेंसाओं में अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।