पंजाब की तमाम दाना मंडियों में जल्द से धान की सरकारी खरीद शुरू होगी। पंजाब में धान की सुचारू खरीद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को आढ़ती एसोसिएशनों के साथ चंडीगढ़ में बैठक की। बैठक में धान की खरीद शुरू करने पर फैसला लिया गया है। वहीं, धान की खरीद शुरू न होने से नाराज आढ़ती हड़ताल पर थे, लेकिन अब आढ़तियों ने हड़ताल खत्म करने की बात कही है।
आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि बैठक में उनके सभी मुद्दों पर मंथन किया गया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वास दिया है कि उनकी सभी मांगें हल की जाएंगी।
वहीं, सीएम मान ने कहा कि आढ़तियों की मांगों को जल्द ही केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। आढ़तियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि खरीद सुचारु रूप से की जाएगी। अगर आढ़तियों को कोई दिक्कत या समस्या है तो पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है।
कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा कि केंद्र के समक्ष वह 2.50 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा उठाएंगे। जरूरत पड़ने पर पंजाब सरकार खुद इसकी भरपाई करेगी। धान की खरीद को लेकर सभी मुद्दों का आज हल कर लिया गया है और आढ़ती फसल की ढुलाई के लिए राजी हो गए हैं।