फिरोजपुर में भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर गिराया

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अमृतसर और तरनतारन में पिछले दो दिन में तीन ड्रोन बरामद हो चुके हैं। इस बीच अब फिरोजपुर में बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक सीमांत गांव मब्बोके के पास शुक्रवार की रात पाकिस्तान ड्रोन की आवाज आई। ड्रोन देखते ही बीएसएफ जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। शनिवार सुबह सर्च अभियान के दौरान सीमांत गांव रोहिल्ला हाजी के पास ड्रोन एक खेत में पड़ा मिला है। ड्रोन के अलावा कुछ और नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हेरोइन की खेप फेंककर पाकिस्तान लौट रहा था और बीएसएफ की गोली लगने से वह जमीन पर गिर गया।

10 महीनों में 69 पाकिस्तानी ड्रोन जब्त

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस वर्ष पिछले 10 महीने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 69 पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए हैं। अधिकांश ड्रोन ‘मेड इन चाइना’ हैं और क्वाडकॉप्टर डिजाइन के हैं। इनमें चार रोटर भी मौजूद हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 1 जनवरी से 31 अक्तूबर के बीच बीएसएफ ने भारत की पश्चिमी सीमा पर ये जब्ती की है। इन 69 ड्रोन में से 60 पंजाब फ्रंटियर से और नौ राजस्थान फ्रंटियर से जब्त किए गए हैं। केवल अक्तूबर में सबसे अधिक 21 ड्रोन जब्त किए गए। इनमें से 19 पंजाब से और दो राजस्थान फ्रंटियर से जब्त किए गए। हालांकि, जून में 11 ड्रोन जब्त किए गए थे। वहीं, मई में सात, फरवरी, जुलाई और सितंबर में छह-छह, अगस्त में पांच, मार्च और अप्रैल में तीन-तीन और एक पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here