पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखने को मिली। पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज आने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने करीब 15 गोलियां दागीं। हालांकि ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। यह घटना बुधवार रात पौने 10 बजे बीएसएफ चेकपोस्ट जामा रखिया हिठाड़ (जेआर हिठाड़) की है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ बटालियान-182 के जवान सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ-साथ गश्त कर रहे थे। उन्होंने आसमान में मंडराते ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने इंसास राइफल से ताबड़तोड़ 15 गोलियां दागीं लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौट गया। सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों ने गुरुवार को विशेष सर्च अभियान भी चलाया लेकिन देर शाम तक उन्हें कुछ भी नहीं मिला।
सरहद पर तैनात जवानों के मुताबिक धुंध पड़ना शुरू हो चुकी है। धुंध में ड्रोन को देखना मुश्किल है। उनकी आवाज सुनकर ही फायरिंग की जाती है। धुंध में ड्रोन और तस्करों पर नजर रखना एक चुनौती है। मगर बीएसएफ जवान सरहद पर चौकस हैं और पाकिस्तान की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हैं।
अमृतसर में सीमा के करीब मिली एक किलो हेरोइन
उधर, अमृतसर में थाना लोपोके की पुलिस ने बीएसएफ के साथ सीमांत क्षेत्र रानियां में सर्च अभियान के दौरान एक किलो हेरोइन पकड़ी। यह हेरोइन सीमा निरीक्षण चौकी (बीओपी) रानियां के एक खेत से दो पैकेटों में मिली। टीम को चमकीली पट्टी और हुक भी मिला है। लोपोके पुलिस ने उक्त सामान को कब्जे में लेने के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लोपोके थाने के प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बीएसएफ इंस्पेक्टर खेमाराम सहाग की शिकायत पर केस दर्ज किया है। सूचना के बाद बुधवार को पुलिस की टुकड़ी ने बीएसएफ के साथ गांव रानिया में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक खेत से एक पैकेट मिला। उसके साथ चमकीली पट्टी और हुक भी मिला।
इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि इसके कुछ ही देर बाद करीब 50 मीटर की दूरी पर उसी तरह का एक अन्य पैकेट मिला। जांच के दौरान उक्त दोनों पैकेटों में एक किलो और 70 ग्राम (पैकिंग समेत) हेरोइन मिली। पट्टी और हुक से यह पता चलता है कि नशे की यह खेप पाकिस्तानी ड्रोन ने फेंका है।