बॉर्डर पर नहीं थम रही पाकिस्तान की नापाक हरकत, पंजाब में ड्रग्स और हथियार बरामद

पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत में एक पाकिस्तानी ड्रोन से गिरायी गयी पिस्टल और मैगजीन का एक पैकेट रविवार को बरामद किया गया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर जिले के टेंडी वाला गांव के पास एक खेत से दो पैकेट बरामद किए.

पिस्टल, मैगजीन और ड्रग्स बरामद

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि एक पैकेट में मैगजीन के साथ ग्लॉक पिस्टल थी, जबकि दूसरे में संदिग्ध हेरोइन (548 ग्राम) थी. पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे और लोहे के हुक से बंधे दोनों पैकेट ड्रोन से गिराए गए होंगे. बीएसएफ ने आठ जनवरी को अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से ग्लॉक पिस्तौल वाला एक पैकेट बरामद किया था.

बीएसएफ ने चलाया तलाशी अभियान

बता दें कि फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के पास एक संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी के संबंध में मिली खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने चिन्हित स्थान पर सावधानीपूर्वक तलाशी अभियान चलाया. इसमें जिले के तेंदी वाला गांव के पास एक खेत से बीएसएफ ने दो पैकेट सफलतापूर्वक बरामद किए.

पाकिस्तानी ड्रोनों पर नजर

इसमें एक पैकेट में मैगजीन के साथ ग्लॉक पिस्टल थी, जबकि दूसरे में 548 ग्राम संदिग्ध हेरोइन थी. बीएसएफ का मानना है कि पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे और लोहे के हुक से जुड़े दोनों पैकेट ड्रोन से गिराए गए होंगे. बतादें, तस्करी से निपटने के लिए बीएसएफ लगातार अभियान चला रही है. हेरोइन या हथियारों की खेप ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोनों को रोककर, बीएसएफ तस्करों के प्रयासों को लगातार विफल कर रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here