मोहाली, पंजाब: बुधवार दोपहर मोहाली के डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर पंजाब पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को बड़ी वारदात की सूचना मिलने पर इलाके में घेराबंदी की गई थी। पुलिस टीम पर गैंग के बदमाशों ने फायरिंग की, जिसका जवाब पुलिस ने भी दिया।

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए और उन्हें तुरंत डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से पुलिस ने चार गैंग सदस्यों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते सूचना मिलने के कारण उनकी योजना विफल हुई। गैंग के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है।