कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की सुरक्षा की मांग पर पंजाब सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब देकर समय मांगा है। सरकार ने कोर्ट को बताया कि सिद्धू की सुरक्षा में इस समय भी पुलिस कर्मी तैनात हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय एजेंसियों से भी रिपोर्ट मांगी गई है। जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय दिया जाए। इसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई अगले शुक्रवार 12 मई तक स्थागित कर दी। 

सरकार ने हाईकोर्ट को आश्वासन भी दिया है कि रिपोर्ट्स पर आंकलन कर अगर जरूरी हुआ है तो सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। हाईकोर्ट ने फिर कहा कि जब सरकार ने आश्वासन दिया था कि जब सिद्धू रिहा होंगे तो उनकी जेड प्लस सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी तो सुरक्षा कम कैसे कर दी गई। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया है कि उन पर खतरे का आंकलन कर उन्हें पहले जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। लेकिन जब वे अपनी सजा पूरी कर रिहा हुए तो उनकी सुरक्षा घटा कर वाई प्लस श्रेणी की कर दी गई, जबकि उनकी जान को खतरा बना हुआ है और हाल ही में उनके घर की सुरक्षा को भेद कर एक अनजान व्यक्ति अंदर भी आ गया था। ऐसे में उन्हें पहले मिली सुरक्षा को बहाल किया जाए।