शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार डॉक्टर सुखविंदर कुमार सुक्खी ने पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा, बसपा के पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को अपना नामांकन भरा। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दलजीत चीमा और डॉ. सुक्खी ने कहा कि पिछले एक साल में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा जब पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां ना उड़ी हों। इस दौरान अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल मौजूद नहीं थे।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के इस एक साल ने पंजाबियों को 84 का दौर याद करा दिया जब आए दिन मौतों और लूटपाट की घटनाएं आम थी। उन्होंने कहा कि पंजाब का भविष्य पंथक पार्टी अकाली दल के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से वादा किया था कि सरकार बनते ही बेअदबी के मामलों में लोगों को इंसाफ मिलेगा और नशे का खात्मा होगा जो पहली प्राथमिकता होगी, लेकिन एक साल गुजर गया, न नशा खत्म हुआ और न ही बेअदबी के मामलों में लोगों को इंसाफ मिला।
छले एक साल में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कोई विकास कार्य नहीं करवाया और न ही 5 साल सत्ता का सुख भोग कर गए कांग्रेसियों ने किया। पंजाब की सड़कें, विकास और लोक भलाई की स्कीमें अकाली दल सरकार की देन है और एक बार फिर अकाली दल को समर्थन देकर पंजाब के विकास में अपना योगदान दें।