कार में सवार होकर परिवार समेत अमृतसर जा रहे सुनार से गन प्वाइंट पर 35 लाख रुपये की नकदी और गहने लूटने का मामला सामने आया है। घटना नडाला-ढिलवां रोड के पास हुई। थाना सुभानपुर की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी-जांच, डीएसपी भुलत्थ के साथ थाना ढिलवां, थाना सुभानपुर, थाना भुलत्थ व थाना बेगोवाल की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, जिससे घटना की सच्चाई का पता चल सके, क्योंकि पुलिस को लूट की कहानी पर संदेह है।
पुलिस को दिए बयान में संतोख सिंह निवासी गली आवेवाली गेट भगतांवाला अमृतसर हाल निवासी जलालपुर होशियारपुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी बलविंदर कौर व बच्चों के साथ कार (पीबी-07एपी-8182) में जलालपुर से वाया नडाला होकर ढिलवां रोड राधा स्वामी सत्संग घर के समीप पहुंचा तो उसकी कार के आगे एक कार जा रही थी। उसकी पत्नी ने हाथ में पर्स पकड़ा हुआ था, जिसमें 35 लाख रुपये नकद थे। इसी दौरान आगे जा रही कार के चालक ने एकदम से ब्रेक लगा दी। जिससे उन्हें भी कार रोकनी पड़ी।
जैसे ही उसने कार रोकी तो आगे वाली कार में से मुंह बांधे दो नौजवान उतरे। इनमें से एक के हाथ में पिस्तौल थी। इन दोनों युवकों ने उसकी पत्नी से पर्स छीन लिया और गन प्वाइंट पर उसकी पत्नी की बालियां, अंगूठी व सोने के कड़े आदि उतरवा लिए। उसने बताया कि लुटेरे सारा सामान लूट कर ढिलवां की तरफ फरार हो गए। उसने बताया कि लुटेरों की गाड़ी का नंबर पीबी-65एबी-2606 था। लूट की सूचना मिलते ही एसपी-जांच हरविंदर सिंह, डीएसपी भुलत्थ सुखनिंदर सिंह, थाना सुभानपुर एसएचओ हरदीप सिंह, थाना ढिलवां प्रभारी हरजिंदर सिंह, थाना बेगोवाल एसएचओ दीपक शर्मा व थाना भुलत्थ प्रभारी गौरव धीर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना सुभानपुर में लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल तेज कर दी है।
डीएसपी भुलत्थ सुखनिंदर सिंह ने कहा कि मामला संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ लीड मिली हैं, जल्द मामले का खुलासा करेंगे।