पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राज्‍य की भगवंत मान सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री भगवंत मान पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्‍यमंत्री ताे रबर का बबुआ है। राज्‍य में कानून- व्‍यवस्‍था की हालत बहुत खराब है।

उन्‍होंने राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की और राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था की हालत सहित विभिन्‍न मुद्दों पर शिकायत की। सिद्धू राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। सिदधू ने बताया कि उन्‍होंने राज्यपाल को मांग पत्र दिया।