पंजाब में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी नवांशहर पहुंचे और शहीद ए आजम भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गलत जीएसटी, नोटबंदी कर आपसे जो पैसा लिया है, हम उसे आपकी जेब में वापस डालने जा रहे हैं। हम आपकी जेब में पैसे डालेंगे तो आप इस पैसे को यहीं खर्च करेंगे। आप यहां पैंट, शर्ट, कैमरा, फोन, जूते..  जैसी चीजें खरीदेंगे। इन चीजों के खरीदने से इनकी डिमांड बढ़ेगी और फैक्ट्रियां इन्हें बनाना शुरू कर देंगी, जहां युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 

राहुल ने कहा कि भाजपा के लोगों ने साफ कह दिया है कि वे आरक्षण को खत्म कर देंगे। लेकिन जैसे ही इंडी गठबंधन की सरकार आएगी, हम आरक्षण पर 50 फीसदी की लिमिट को हटा देंगे। इसके साथ ही हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और देश के सामने हिंदुस्तान की सच्चाई रख देंगे। 

उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह हिंदुस्तान के लिए शहीद हुए, वो बहुत गहरी राजनीतिक सोच रखते थे। अगर भगत सिंह की सोच को देखें तो उसका भी संविधान में प्रतिनिधित्व किया गया है। देश में हर वर्ग को जो भी मिला, वो संविधान की देन है लेकिन आज भाजपा के लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।