एक वकील ने अपनी थार जालंधर की बस्ती बावा खेल नहर में फेंक दी। वकील सिद्धू मूसेवाला के लिए इंसाफ मांग रहा था। वहीं इलाके के थानेदार राजेश ठाकुर का कहना है कि वह थार के मालिक का पता लगवा रहे हैं जबकि थार मालिक वकील हरप्रीत खुलेआम कह रहा है कि मूसेवाला को इंसाफ न मिलने उसने पर गुस्से में अपनी थार गाड़ी नहर में फेंक दी।
वहीं इस घटना के वक्त नहर में नहा रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। बच्चों ने थार गाड़ी को अपनी तरफ आते हुए देख लिया और वहां से भाग गए। एडीसीपी सिटी आदित्य को भी इसकी जानकारी नहीं है। बताने पर वे चौंक गए और कहा कि अच्छा ऐसी बात है तो वह चेक करेंगे।
वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया और वहां पर हंगामा भी हुआ। हादसे के बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात देखने के बाद क्रेन बुलाई। क्रेन की मदद से थार गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया। बाद में थार गाड़ी को चला रहे युवक और उसमें सवार युवकों को भी पुलिस थाना बावा बस्ती खेल में ले गई है।
एडवोकेट बोला-पुलिस को संदेश देने की कोशिश
नहर में थार फेंकने वाले एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ नहीं मिल रहा है। उसके माता-पिता हत्यारों के बारे में बता रहे हैं, उन्हें पकड़ा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ के लिए उन्होंने नहर में थार गाड़ी फेंकी है।