आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अमृतसर के भंडारी पुल के नीचे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है। भारत सरकार के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला और उक्त देश विरोधी नारे अमृतसर एयरपोर्ट की दीवारों पर लिखवाने का दावा किया। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल के एक सीनियर अधिकारी ने एयरपोर्ट पर इस तरह के नारे लिखे जाने के दावों को गलत करार दिया है।

आतंकी पन्नू ने दावा किया है कि यह नारे एयरपोर्ट पर लिखवाए हैं, जबकि देश विरोधी यह नारा भंडारी पुल के नीचे लिखा गया। पन्नू ने एक बार फिर एयर इंडिया का बहिष्कार करने को कहा। पन्नू ने सिखों से कहा कि वे एयर इंडिया में सफर नहीं करें। पन्नू ने कहा कि 1984 के बाद से ही सिखों का कत्लेआम किया गया है। एयर इंडिया को बंद कर देना चाहिए। कोई भी सिख एयर इंडिया के विमान में सफर न करे।

आतंकी पन्नू ने इससे पहले भी इसी तरह की धमकी दी थी और 19 नवंबर को एयर इंडिया की किसी भी फ्लाइट में सफर नहीं करने को कहा था। तब पन्नू ने दावा किया था कि जो भी एयर इंडिया के विमान में सफर करेगा, वह अपने रिस्क पर करे। इसके पश्चात भारत सरकार हरकत में आई। एनआईए ने पन्नू के विरुद्ध मामला दर्ज किया।