अमृतसर स्थित पवित्र श्री हरिमंदिर साहिब को लेकर एक बार फिर धमकी भरा ईमेल सामने आया है। यह तीसरा दिन है जब इसी तरह की धमकी एसजीपीसी के पदाधिकारियों को भेजी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात कर दिए गए हैं।
ईमेल में आरडीएक्स का जिक्र, साइबर सेल कर रही जांच
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को भेजे गए ईमेल में दावा किया गया है कि श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास की पाइप लाइनों में आरडीएक्स भरकर विस्फोट की साजिश रची गई है। इस सूचना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि ईमेल की गहन जांच के लिए साइबर सेल को लगाया गया है। जल्द ही ऐसे तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
हर एंट्री पॉइंट पर सख्ती, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम तैनात
धमकी के मद्देनजर श्री हरिमंदिर साहिब तक जाने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की निगरानी की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों के सामान की जांच की जा रही है। परिसर के आसपास बीएसएफ के जवानों के साथ-साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों को भी तैनात किया गया है।
कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं और श्रद्धालुओं को घबराने की जरूरत नहीं है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है, और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।