पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले सरकारी दफ्तरों के खुलने का समय मंगलवार से बदल जाएगा। अब दफ्तर सुबह साढ़े सात बजे से दो बजे तक खुलेंगे। वहीं अस्पताल पहले की तरह सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। इस संबंधी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चौबीस घंटे मिलेगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। लोग किसी भी तरह की मेडिकल सहायता विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 से भी हासिल कर पाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पतालों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मरीज पहले की तरह वहां पहुंचकर अपना इलाज करवा पाएंगे। उक्त आदेश जिला अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल, सारे प्राइमरी हेल्थ सेंटरों, कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों, आम आदमी क्लीनिकों, ईएसआई अस्पतालों पर लागू होगा। इससे पहले राज्य में अस्पतालों के अंदर स्थित दफ्तर सुबह नौ बजे से पांच बजे तक खुलते थे। अब सुबह साढ़े सात बजे से दो बजे तक खुले रहेंगे। अस्पतालों में पहले की तरह इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलती रहेंगी।
पहले ऐसे खुलते थे अस्पताल
इससे पहले सरकारी अस्पतालों में गर्मियों का समय 15 अप्रैल से 15 अक्तूबर तक सुबह आठ बजे से दो बजे तक रहता है। जबकि सर्दियों का समय 15 अक्तूबर तक से 15 अप्रैल तक नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहता है।