यमुनानगर पुलिस ने जगाधरी मार्केट में 17 दिन पहले हुई खूनी वारदात के दोनों आरोपी सिख युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तुषार उर्फ शेर सिंह (बाबा फूड जंक्शन संचालक) और रोहन बुधवार को कोर्ट में पेश किए गए, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वारदात 15 नवंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे धर्मपुरा कॉलोनी में हुई थी। पीड़ित 19 वर्षीय जागृत उर्फ विशु, जो अंडे सप्लाई करता है, पर आरोपियों ने पहले सिर पर कड़ा वार किया और जब वह गिर गया तो किरपाण से उसका हाथ काट दिया।

200 रुपये के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद
जागृत के पिता गुरदीप सिंह ने बताया कि बेटे ने 14 नवंबर को बाबा फूड जंक्शन से 300 रुपये का बर्गर पैक कराया और 500 रुपये का नोट तुषार को दिया। तुषार ने कहा कि उसके पास खुले पैसे नहीं हैं और बाकी 200 रुपये अगले दिन लेने को कहे। जब जागृत अगली बार पैसे लेने गया तो तुषार ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और आरोपियों ने हमला कर दिया।

पीड़ित का इलाज PGI में चल रहा है
हमले में जागृत के हाथ की नसें कट गईं। वह फिलहाल PGI चंडीगढ़ में इलाज करा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और लंबे समय तक उनकी तलाश के बाद बीती रात उन्हें गिरफ्तार किया गया।