जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के बास गांव में एक समझौते के मामले को लेकर पंचायत में हुई बहस हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों समुदायों के बीच पथराव और मारपीट में कम से कम 12 लोग घायल हो गए।

घटना के अनुसार, दलित समाज के लोगों पर मुस्लिम समाज के लगभग पचास से अधिक लोगों ने पथराव के साथ-साथ लाठियों से हमला किया। जवाब में दलित समुदाय के लोगों ने भी पत्थर फेंके।

पुलिस की प्रतिक्रिया
नौगांवा थाने के अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को उन्हें घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घटना की पृष्ठभूमि
घायल पक्ष के ईश्वर चंद मेघवाल ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर को उनके बेटे पवनदीप को राशिद, तारीफ और इमरान नामक युवकों ने जबरन कार में बिठाकर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद आरोपी पवनदीप को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने शुक्रवार को गांव के प्रमुखों की पंचायत बुलाई, जिसके दौरान विवाद और बढ़ गया और दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई।