जयपुर से आबूधाबी जाने वाली एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट EY-327 शनिवार रात तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सकी। जानकारी के अनुसार, यात्री करीब चार घंटे तक विमान में ही बैठे रहे। इसके बाद उन्हें वेटिंग लाउंज में भेजा गया।
लंबे इंतजार के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर यात्रियों को होटल भेजा गया। 15 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उड़ान शुरू नहीं हो पाई, जिससे यात्रियों में गहरी नाराजगी है।
सूत्रों के अनुसार, विमान में पुशबैक की दिक्कत सामने आई, जिस पर तकनीकी टीम को बुलाया गया। लेकिन रविवार सुबह तक भी समस्या ठीक नहीं हो सकी। इस बीच यात्रियों को कभी एयरपोर्ट पर रोका गया तो कभी विमान में बैठाए रखा गया। रात 9 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक यात्री बिना स्पष्ट जानकारी और सुविधाओं के परेशान होते रहे।
बताया जा रहा है कि उड़ान को रवाना भी किया गया था, लेकिन कुछ देर बाद फिर तकनीकी खराबी आ गई और फ्लाइट को दोबारा जयपुर एयरपोर्ट लौटना पड़ा। अब एयरलाइन कंपनी वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था करने की तैयारी कर रही है।