बदायूं शहर के सराफा बाजार में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने ग्राहक का भेष धारण कर मोहित वैश्य की दुकान से तीन सोने की चेन लेकर भाग गया। दुकान में मौजूद व्यापारी और आसपास के लोग उसे पकड़ने की कोशिश में जुटे, लेकिन आरोपी किसी तरह फरार हो गया।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी कुछ समय हेलमेट लगाए दिखा, लेकिन चेन लेकर भागते समय उसने हेलमेट उतार दिया। इस वारदात से बाजार में व्यापारी भयभीत और आक्रोशित हैं।

सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में सुरक्षा पर सवाल उठते देख पुलिस पूरी ताकत से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे पकड़ने का प्रयास जारी रहेगा।

व्यापारी मोहित वैश्य ने बताया कि आरोपी पहले सामान्य ग्राहक बनकर दुकान में आया और सोने की चेन देखने का बहाना बनाया। थोड़ी देर बातचीत के बाद उसने तीन चेन उठाकर भागने का प्रयास किया। घटना के बाद बाजार में व्यापारियों में खौफ व्याप्त हो गया है और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।