बागपत। सर्दियों के आगमन के साथ ही कोहरे ने मंगलवार को भी अपना असर दिखाया। रटौल क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण वाहन रेंगते नजर आए। कम दृश्यता के कारण कई वाहन चालकों ने सड़क किनारे अपने वाहन खड़े कर कोहरा छंटने का इंतजार किया।
नौकरीपेशा लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
कोहरे के चलते रोजाना दिल्ली, गाजियाबाद और आसपास के शहरों में आवागमन करने वाले नौकरीपेशा लोगों को काफी परेशानी हुई। बाइक सवारों को मजबूरी में हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा ताकि हादसों से बचा जा सके।
बच्चों की सुरक्षा पर बढ़ी चिंता
सुबह के समय छोटे बच्चों को कोहरे के बीच स्कूल जाते देखा गया, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई। सड़क पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रही।
किसानों के लिए फायदेमंद
जहां आम लोगों के लिए कोहरा परेशानी का कारण बना, वहीं किसानों ने इसे गेहूं की फसल के लिए लाभकारी बताया। उनका कहना है कि कोहरे की वजह से खेतों में नमी बनी रहती है, जिससे फसल की बढ़वार बेहतर होती है।