बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार वाहनों के बीच हुए एक भीषण हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरैयां गांव के पास किलोमीटर-42 पर हुई।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ की ओर जा रही एक अर्टिगा कार ओवरटेक के दौरान आगे चल रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बैरिकेडिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरी। हादसे में अर्टिगा सवार बबलू (35), निवासी बहुआरा, थाना मसरख, जिला छपरा (बिहार) और दीपक कुमार (40), निवासी लालगंज हनुमानगढ़, देवगंज थाना क्षेत्र, आजमगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना में मोहम्मद ताहिर (55), आसिफ (22) और कमरुद्दीन अंसारी (64) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित वाहन चालकों से भी पूछताछ की जाएगी।