बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बहराइच के भरथापुर गांव में हुए नाव हादसे के बाद प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने घटना से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना जताई और राहत राशि के रूप में चेक प्रदान किए। सीएम योगी ने घोषणा की कि भरथापुर गांव के सभी 118 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की प्रक्रिया अगले एक माह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए 21.56 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विस्थापित किए जा रहे परिवारों को आवास के साथ-साथ कृषि योग्य भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे स्थायी रूप से आत्मनिर्भर जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जंगल क्षेत्र में रह रहे अन्य परिवारों की भी सूची तैयार की जाए और चरणबद्ध तरीके से उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर बसाया जाए।
नाव हादसे में एक और शव बरामद
बुधवार को भरथापुर घाट पर हुए नाव हादसे में लापता आठ लोगों में से एक युवक का शव रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घाघरा बैराज के डाउनस्ट्रीम से बरामद किया गया। अब तक हादसे में 22 लोगों के नदी में डूबने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 13 को सुरक्षित बचा लिया गया था। एक महिला का शव हादसे के दिन ही मिला था, जबकि सात लोग अब भी लापता हैं।
लगातार जारी है रेस्क्यू अभियान
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, पीएसी और एसएसबी की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। रविवार सुबह 6 बजे से अभियान शुरू किया गया, और दोपहर में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर भरथापुर के ऊपर हवाई सर्वेक्षण करता रहा। एनडीआरएफ टीम ने गिरिजापुरी बैराज के पास तलाशी अभियान के दौरान युवक का शव बरामद किया, जिसकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है।
घटना स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर, थाना सुजौली क्षेत्र के जंगल गुलरिया गांव के सामने घाघरा नदी के तट पर शव मिलने की जानकारी मिली है। अनुमान है कि यह शव नाव चालक का हो सकता है। प्रशासन का कहना है कि बाकी लापता लोगों की खोज जल्द पूरी कर ली जाएगी।