पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बृहस्पतिवार को अमेठी में एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के निवास स्थान पर आयोजित इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई राजनीतिक मसलों पर अपनी राय साझा की।
बृजभूषण ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया आवश्यक और उपयोगी है। इससे दोहरी वोटिंग करने वाले लोग मतदाता सूची से बाहर होंगे और एक स्वच्छ सूची तैयार होगी। उन्होंने कहा कि जनता इस प्रक्रिया को समझ रही है, लेकिन विपक्ष इसे समझने में असमर्थ है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता अनावश्यक विवाद खड़ा कर रहे हैं, जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
लोकसभा चुनाव 2029 को लेकर सवाल पर बृजभूषण ने स्पष्ट किया कि वे साधु नहीं, बल्कि राजनीतिक व्यक्ति हैं। समय आने पर वे घोषणा करेंगे कि कहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बलरामपुर में हाल ही में आयोजित भागवत कथा में उन्होंने अपनी चुनावी उम्मीदवारी का इशारा पहले ही दिया था।
पूर्व सांसद ने यह भी बताया कि उन्हें जनता ने नहीं, बल्कि परिस्थितिजन्य कारणों से रिटायर किया गया। देवीपाटन मंडल की जनता का प्रेम ही उनकी ताकत है और इसी का सम्मान करते हुए वे फिर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।