चंदौसी। नगर की गणेश कालोनी गुलडेहरा रोड में लंबे समय से बंद पड़ी हाईटेंशन लाइन ने निवासियों की परेशानी बढ़ा दी थी। मकान बन जाने के बावजूद यह लाइन छतों के ऊपर से गुजर रही थी, जिससे लोग अपनी छत और दूसरी मंजिल बनाने में असमर्थ थे।

किसान रामबाबू राणा की दो नन्हीं बेटियों, विदुषी राणा और महिमा राणा ने इस समस्या को उजागर करने के लिए डीएम को संबोधित एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दोनों बहनों ने 15 साल से बंद पड़ी बिजली लाइन को हटाने की गुहार लगाई।

वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छतों पर लटक रही अनउपयोगी हाईटेंशन लाइन को काटकर हटा दिया। एसडीओ चंदौसी अजय चौरसिया ने बताया कि यह लाइन बहजोई की ओर जाती थी और पिछले 15 वर्षों से बंद पड़ी थी।

हाईटेंशन लाइन के तार गुलडेहरा रोड के कई मकानों से होकर गुजर रहे थे। कई परिवारों ने इन तारों के ऊपर ही कमरे बना लिए थे। वहीं, रामबाबू राणा अपनी छत पर दूसरी मंजिल नहीं बना पा रहे थे। तार हटाए जाने के बाद अब उन्हें यह सुविधा मिल गई है।

विदुषी और महिमा ने बिजली विभाग और जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है। यह घटना बच्चों की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता का उदाहरण बन गई है।