लखनऊ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को राज्य स्तरीय नर्सिंग अधिवेशन के अवसर पर नर्सिंग कर्मियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाओं की घोषणा की। उन्होंने नर्सों की प्रोन्नति और उन्हें उनके गृह जिलों में तैनाती देने का ऐलान किया। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन को तत्काल इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
गांधी सभागार में आयोजित राजकीय नर्सेज संघ के अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की नर्सों को उनके गृह जिले में तैनात किया जाएगा, जिससे काम में सुविधा और कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में स्वीकृत उच्च पदों पर प्रोन्नति और अन्य खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। इसके अलावा नर्सों को एसपी और अन्य भत्तों का लाभ दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
नर्सिंग कर्मियों के योगदान की सराहना
ब्रजेश पाठक ने नर्सों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि मरीजों की देखभाल में नर्सें डॉक्टरों के बराबर भूमिका निभाती हैं। वे मरीजों के पास लगातार रहती हैं, दवा देने से लेकर ड्रेसिंग और आईसीयू-वेंटिलेटर मरीजों की देखभाल तक सभी कार्यों में जुटी रहती हैं। उन्होंने कहा, “आपकी मेहनत ही विभाग को आगे बढ़ा रही है। नर्सिंग सेवा पेशा है, इसलिए मरीजों के प्रति अपना व्यवहार सदैव अच्छा रखें। उन्हें भगवान मानकर सेवा करें।”
नर्सिंग संघ की मांगें
इस अवसर पर संघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि नर्सें मेहनत तो कर रही हैं, लेकिन वेतन और भत्तों में असंतुलन है। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने, खाली पदों को भरने और नए अस्पतालों में बेड के अनुसार पद सृजित करने की मांग की। इससे मरीजों को बेहतर सेवा मिलेगी और बेरोजगार नर्सों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर नर्सिंग सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह, लखनऊ मंडल के अपर निदेशक डॉ. जी.पी. गुप्ता, बलरामपुर चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला, राजकीय नर्सेज संघ की अध्यक्ष शर्ली भंडारी, स्वास्थ्य महासंघ के प्रतिनिधि सुनील कुमार, कमल श्रीवास्तव, कपिल वर्मा, शंभु, सर्वेश पाटिल और प्रदीप गंगवार उपस्थित रहे।