आजमगढ़। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा पुलिया के पास गुरुवार देर रात 50 हजार रुपये इनामी अपराधी वाकिफ को एनकाउंटर में मार गिराया। वाकिफ फूलपुर थाना क्षेत्र के नियाउज गांव का रहने वाला था और उस पर 2015 से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें लूट, हत्या की कोशिश और अवैध गतिविधियां शामिल थीं।

पुलिस के अनुसार, वाकिफ लगातार पुलिस के लिए चुनौती बना रहा था। इसके खिलाफ कई बार गिरफ्तारी और मुठभेड़ों की घटनाएं हुईं, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। आखिरकार गुरुवार की देर रात हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने उसे ढेर कर दिया।

पूर्वांचल में अपराध का दहशत फैलाने वाला

वाकिफ ने गाजीपुर, मऊ और आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के सीमावर्ती इलाकों में अवैध कारोबार, गौ तस्करी, हथियार तस्करी और रंगदारी जैसी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय भूगोल और नेपाल सीमा से जुड़ी परिस्थितियों का लाभ उठाकर उसने इलाके में आतंक कायम किया और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण बनाया। पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी रही, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ गई।

परिवार पर पड़ा असर

वाकिफ का परिवार एक सामान्य ग्रामीण परिवार से था। उसकी आपराधिक गतिविधियों और पुलिस दबाव के कारण परिवार को समाज में अलगाव और तनाव का सामना करना पड़ा। परिवार के कुछ सदस्य उसकी अवैध गतिविधियों से अनजान थे, जबकि कुछ ने विरोध जताया। कुल मिलाकर वाकिफ की अपराधी छवि ने परिवार की जिंदगी को जटिल और कलहपूर्ण बना दिया।

यह एनकाउंटर पूर्वांचल में संगठित अपराध पर पुलिस की सख्ती का प्रतीक माना जा रहा है।