फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के टूटी पुलिया के पास बीती रात एक भयंकर सड़क हादसे ने इलाके को दहलाकर रख दिया। शादी समारोह में शामिल लोगों के समूह को एक बेकाबू पिकअप ने रौंद दिया, जिसमें 9 वर्षीय आहिल की मौके पर ही मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के समय निशा नामक लड़की की शादी थी। उसके रिश्तेदार आसफाबाद से टूटी पुलिया के पास नाचते-गाते हुए भात लेकर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन ने समूह को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कई लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे।

घायलों में भिंड, मध्य प्रदेश और फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट, टूटी पुलिया, लेबर कॉलोनी आदि क्षेत्र के लोग शामिल हैं। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मृतक आहिल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घायलों में इरशाद (40), सलमा (40), आयशा (15), अनम (20), नगमा (35), सुमेरा (28), फिजा (25), शाहिद (42), अहद (9), इबाद (8), अहमद (4), आतिफ (10), कैफ (19), मेहविश (18), अलीशा (18), परी (11), शौर्य (6), शहवाज (18), अल्तमश (9), शाहीन (25) आदि शामिल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज सुनिश्चित किया। स्थानीय प्रशासन ने भी हादसे के बाद सुरक्षा और सावधानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।