शाहजहांपुर। बुधवार शाम शाहजहांपुर के रोज़ा रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक सवार लोग गरीब रथ एक्सप्रेस से टकरा गए, जिसमें दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के दृश्य ने वहां मौजूद लोगों के होश उड़ा दिए।

मृतकों की पहचान

मौके पर शव रेलवे ट्रैक पर बिखरे हुए थे। पुलिस और जीआरपी तुरंत मौके पर पहुंची। मृतकों में 40 वर्षीय हरिओम (ग्राम बनके, थाना उचौलिया, लखीमपुर खीरी), उनके साढू सेठ पाल (ग्राम विकन्ना, निगोही, शाहजहांपुर), सेठ पाल की 35 वर्षीय पत्नी पूजा और उनके दो बच्चे शामिल हैं।

हादसे का क्रम

जानकारी के अनुसार, सभी लोग शाहजहांपुर की बुध बाजार गए थे और वहां से खरीदारी कर लखीमपुर लौट रहे थे। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर यह हादसा शाम 6:18 बजे हुआ।

परिजनों में कोहराम

सूचना मिलते ही हरिओम के पिता लालाराम मौके पर पहुंचे और मृतकों की पहचान की। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।